राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 07.04.2025 से 26.04.2025 तक किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत योग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दिनांक 07.04.2025 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर उक्त प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सन्यासी आत्मप्रिया (योग शिक्षक) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीता एस. नायर क्रीड़ाधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी एवं मुख्य अतिथि का परिचय करवाया। सन्यासी आत्मप्रिया (योग शिक्षक) बिहार योग विद्यालय, मुंगेर से योग की शिक्षा प्राप्त की एवं 15 वर्षों से ज्ञान दर्शन योग आश्रम भिलाई, सेक्टर-10 में योग का प्रशिक्षण दे रही हैं। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में बच्चों के लिए शिविर एवं महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विशेष शिविर का आयोजन उनके द्वारा किया जाता है। सन्यासी आत्मप्रिया ने छात्राओं को योग के महत्व की जानकारी दी एवं शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनाने हेतु प्रेरित किया एवं बताया कि योग एक अभ्यास नहीं जीवन शैली है। उन्होंने छात्राओं को आसन का अभ्यास कराया साथ ही परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के लिए ध्यान कराया एवं उसकी विधि मुद्रा सहित बताया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के लिए टिप्स दिए एवं प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम राम धनसाय एवं योग प्रशिक्षक खिलेन्द्र सोनी एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। प्रतिदिन योग प्रशिक्षण शिविर प्रातः 9.30 से 10.30 बजे एवं बैडमिंटनए टेबल टेनिस एवं कबड्डी का प्रशिक्षण दोपहर 3.30 से 5.30 बजे तक महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग में आयोजित किया जा रहा है।