राजनांदगाव। शहर के वार्ड नंबर 1, बाबुटोला में स्थित शक्तिधाम महाकाली मंदिर में चैत्र नवरात्र महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा हैं। नवरात्र के पंचमी के अवसर पर मां काली का विशेष श्रृंगार किया गया। मां काली की मनोरम श्रृंगार देखने दर्शनार्थी प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। नवरात्रि महोत्सव में आज छह सगी बहनों का एकता मानस परिवार कांकेतरा का जस जगराता का आयोजन किया गया। छह सगी बहनों का जस जगराता में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भक्त देर रात तक माता के भजनों में झूमते रहे। भक्तों ने छह सगी बहनों के कार्यक्रम को खूब सराहा। वहीं शक्तिधाम के आयोजन की खूब प्रशंसा की।