Home छत्तीसगढ़ बासुला में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया

बासुला में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया

19
0

राजनांदगांव। ब्लॉक के ग्राम पंचायत बासुला में सरपंच, उपसरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधि ग्रामवासी के उपस्थित में अनुसुचित जाति विकास प्राधिकरण मद से सामुदायिक भवन की स्वीकृति 6 लाख 50 हजार का विधिवत भूमिपूजन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप सरपंच मलिखम कोसरे, उपसरपंच सौरभ वैष्णव, ग्राम पटेल मुरलीशरण वैष्णव, पंचगण उमेश साहू, गीता लाला वर्मा, सत्यवती टंडन, दुर्गा महिलांगे, राहुल वर्मा, मनोज वर्मा, सुखसागर वर्मा, किरपा साहू, सुकलू माडले, मनहरन कोसरे, दिलीप कोतवाल आदि ग्राम वासी उपस्थित थे।