Home छत्तीसगढ़ उत्तर बस्तर कांकेर : सूकर एवं बकरी पालन से आर्थिक स्थिति मे...

उत्तर बस्तर कांकेर : सूकर एवं बकरी पालन से आर्थिक स्थिति मे सुधार

183
0

उत्तर बस्तर कांकेर 29 नवंबर 2020

गरीबी एक अभिषाप की तरह होती है, जिसके कारण लोगों को अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में शासन द्वारा संचालित योजनाओं से उन्हें गरीबी से उबरने में मदद मिल रही है। पशुधन विकास विभाग कांकेर द्वारा भी गरीब व्यक्तियों के लिए विभिन्न योजनाओं में जैसे- मुर्गी पालन, बकरी पालन, सूकर पालन के लिए मदद दी जाती है। विकासखण्ड कांकेर के ग्राम सरंगपाल निवासी राजेन्द्र कुंजाम को पशुधन विकास विभाग द्वारा सूकरत्रयी योजना के तहत् 90 प्रतिशत अनुदान पर 02 मादा एवं 01 नर सूकर प्रदाय किया गया तथा विभागीय अमलों के द्वारा समय-समय पर रख-रखाव के बारे में आवश्यक मार्गदर्शन जैसे – टीकाकरण, उपचार एवं औषधि वितरण की जानकारी दिया गया, जिसके फलस्वरूप हितग्राही के पास वर्तमान में 03 मादा, 02 नर सूकर एवं 06 बच्चे उपलब्ध है, शेष सूकरों को उनके द्वारा विक्रय किया गया है, जिससे उन्हें 01 वर्ष में लगभग 50 से 60 हजार रूपये की अमदनी हो रही है। सुकर पालन से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, राजेन्द्र कुंजाम की सूकर पालन के सफल क्रियान्वयन से अन्य ग्रामीण भी उत्साहित हो रहे हैं।

           इसी प्रकार कांकेर विकासखण्ड के ही ग्राम गोतपुर निवासी प्रभुराम नेताम कोे बकरी पालन के लिए नर बकरा योजना अंतर्गत 1 जमुनापारी नर बकरा प्रदाय किया गय, जिससे उनके बकरियों में नस्ल में सुधार हुआ और उन्नत नस्ल के बकरियों में वृद्धि हुई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उसके पास 20 से 30 बकरा-बकरियां है, जिसके विक्रय से उन्हें हर साल लगभग 50 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त हो रही है, जिससे उनके आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है तथा परिवार के भरण-पोषण में मदद मिल रही है।