राजनांदगांव। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव गत दिनों संपन्न हुए, जिसमें ग्राम पंचायत बसुला के निर्वरोध उपसरपंच सौरभ वैष्णव बने और वहीं सरपंच पद पर मलिखम कोसरे निर्वाचित हुए। सौरभ वैष्णव के निर्वरोध उपसरपंच बनने ग्राम पंचायत बसूला के लोगों ने फूल-मालाओं और गुलाल का तिलक लगाकर स्वागत किया।
श्री वैष्णव ने कहा कि हम सभी मिलकर गांव का विकास करेंगें और गांव के लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ दिलाने हर संभव प्रयास करेंगे, ताकि गांव की विकास के साथ लोगों का विकास भी हो सके। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बासूला के पंचायत बॉडी में गीता लाल वर्मा पंच वार्ड नंबर 01, अजय पाटिला पंच वार्ड नंबर 2, श्रीमती सरस्वती टण्डन पंच वार्ड नंबर 4, श्रीमती दुर्गा महिलांगे पंच वार्ड नंबर 5, श्रीमती चन्द्रकुमारी वर्मा पंच वार्ड नंबर 6, श्रीमती खेमिन साहू पंच वार्ड नंबर 7, उग्रसेन साहू पंच वार्ड नंबर 8, सौरभ वैष्णव पंच वार्ड नंबर 9, उमेश साहू पंच वार्ड नंबर 10, श्रीमती पूर्णिमा वर्मा पंच वार्ड नंबर 11, श्रीमती पूर्णिमा राहुल वर्मा पंच वार्ड नंबर 12, सतानंद वर्मा पंचायत कर्मचारी, हेमंत वैष्णव, बहल वर्मा किरपा साहू, उदित नारायण वर्मा, मनोज वर्मा, सुखसागर वर्मा, मनीष कोसरे, राजा वर्मा विनोद संडे आदि शामिल है।