Home छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से मिले ओमप्रकाश साहू

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से मिले ओमप्रकाश साहू

22
0

राजनांदगांव। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद एक दिवसीय प्रवास पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज राजनांदगांव पहंुचे, जहां जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू के टेड़ेसरा स्थित निवास पहुंचे, जहां कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री व साहू समाज के युवा नेता ओमप्रकाश साहू ने सौजन्य मुलाकात कर जिले के राजनीतिक विषयों पर लंबी चर्चा किये। ओमप्रकाश साहू ने प्रदेश अध्यक्ष से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-2 के विषयों के चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी दिए। प्रदेश अध्यक्ष श्री बैज ने चर्चा उपरांत संगठन में काम करने व जिलाध्यक्ष भागवत साहू के संगठन के कार्यो की तारीफ करते हुए इस्तीफा नामंजूर करते हुए जिले के अन्य वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से संगठन के कार्यो पर चर्चा किये।