Home छत्तीसगढ़ अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल और खिलाडी के लिए अच्छा आहार अनिवार्य...

अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल और खिलाडी के लिए अच्छा आहार अनिवार्य है.. प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा

9
0

पाटन कालेज मे वार्षिक खेल स्पर्धा आयोजित
पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन मे क्रीड़ा विभाग के तत्वाधान मे एकदिवसीय वार्षिक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा , वरिष्ठ प्राध्यापक बीएम साहू, डॉ आरके वर्मा, डॉ साधना राहटगांवकर, शैलेष मिश्र के आतिथ्य में ज्ञान दायिनी माँ सरस्वती की पूजा कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा व अतिथियों को क्रीड़ा विभाग द्वारा पुष्पगुछ भेंट कर स्वागत किया गया। उद्बोधन की कड़ी मे क्रीड़ा प्रभारी जितेंद्र कुमार मंडावी ने क्रीड़ा प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया की इस वर्ष सेक्टर स्तर पर 80 से अधिक खिलाड़ियों ने 15 से ज्यादा खेल विधाओ मे भाग लिए जिसमे 4 खिलाडी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता व 7 खिलाडी अखिल भारतीय विश्विद्यालयीन प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए है। अंतर्महाविद्यालयीन वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता मे पाटन महाविद्यालय ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया जिसमे पाटन कालेज के महिला लिफ्टर कु मौसमी और शिवानी ने आल इण्डिया प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाएंगे । जितेंद्र मण्डावी ने आगे कहा की वार्षिक खेल स्पर्धा मे मनोरंजनात्मक व रचनात्मक खेलो की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। बीएम साहू ने क्रीड़ा विभाग की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की पाटन महाविद्यालय हमेशा से खेल के क्षेत्र मे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे है और इस वर्ष भी परिणाम आशा के अनुरूप रहा। प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा ने कहा की स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का वास रहता है और शरीर को स्वस्थ रखने के खेल आवश्यक है और खिलाड़ियों के लिए अच्छा आहार अनिवार्य है। खेल से अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते है खेल कैरियर निर्माण मे बहुत लाभप्रद है। उपलब्धियों के लिए क्रीड़ा विभाग को वार्षिक खेल स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दिया। उद्बोधन पश्चात वार्षिक खेल स्पर्धा का प्रारम्भ स्लो सायकल रेस गर्ल्स प्रतियोगिता को प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने हेतु महाविद्यालय स्तर पर समितियां बनाई गई थी । डीके भारद्वाज, डॉ गौरव शर्मा, प्रवीन जैन, रागिनी साहू, अराधना दुबे, ,अभिषेक वर्मा, मनमोहन साहू, मनोज साहू, अंकित वर्मा, निधि यादव किरण बंछोर, तुषार निषाद , प्रीति यादव, प्राध्यापको ने प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा । प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे. स्लो सायकल रेस गर्ल्स वर्ग मे प्रथम नोमेश्वरी सिन्हा समाजकार्य द्वितीय सेमेस्टर , द्वितीय गुंजा निषाद बीए द्वितीय वर्ष, बॉयज वर्ग मे गुलशन कुमार बीए अंतिम वर्ष , द्वितीय प्रियांशु नाग बीए द्वितीय वर्ष वर्ष, गोली चम्मच दौड़ गर्ल्स वर्ग मे प्रथम गुंजा निषाद बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान ईशा निषाद एमएससी द्वितीय सेमेस्टर भौतिकी , बॉयज वर्ग मे प्रथम गुलशन कुमार बीए अंतिम वर्ष, द्वितीय अंकित कुमार बीए द्वितीय वर्ष, सुई धागा दौड़ गर्ल्स मे प्रथम ईशा निषाद एम एस सी द्वितीय सेमेस्टर भौतिकी , द्वितीय खिलेश्वरी निषाद एम एस सी द्वितीय सेमेस्टर भौतिकी, बॉयज वर्ग में गोविन्द बीए अंतिम वर्ष, द्वितीय गुलशन कुमार बीए द्वितीय वर्ष, कुर्सी दौड़ मे गर्ल्स मे नोमेश्वरी सिन्हा समाजकार्य द्वितीय सेमेस्टर , द्वितीय गुंजन श्री साहू एम एस सी भौतिकी द्वितीय सेमेस्टर , बॉयज वर्ग मे खिलेश बीए अंतिम वर्ष, द्वितीय अंकित कुमार बीए द्वितीय वर्ष , फुगड़ी गर्ल्स मे प्रथम भाग्यलक्ष्मी एम ए द्वितीय सेमेस्टर , द्वितीय गुंजा निषाद बीए द्वितीय वर्ष, स्टॉफ के लिए आयोजित प्रतियोगिता मे कुर्सी दौड़ मे प्रथम माधुरी बंछोर जनभागीदारी सहायक प्राध्यापक समाजाशस्त्र द्वितीय स्थान राहुल चौधरी अतिथि सहायक प्राध्यापक समाजकार्य ,ने स्थान प्राप्त किये। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी सहित बडी संख्या मे छात्र छात्राये उपस्थित थे।