राजनांदगांव। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 सांकरा, सोमनी, ईरा, धीरी के जनपद प्रत्यशी सुखदेव साहू सभी गांव के मतदाताओं से मिलकर धुंआधार प्रचार किया। हर दिन सुबह अखबार लेकर घरों घर पहुंचने वाले को जनपद का प्रत्याशी बने देख लोग भी खुलकर समर्थन दे रहे है। गांवों में युवा, महिला, वरिष्ठजन का जनसमर्थन का मिल रहा है। शनिवार को प्रचार अभियान थमने से पहले जनपद प्रत्याशी सुखदेव ने अपने गांव सोमनी में रैली निकालकर जनता का आशीर्वाद लिया।