Home छत्तीसगढ़ शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता दिवस मनाया गया

शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता दिवस मनाया गया

70
0

राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन एवं स्वीप नोडल अधिकारी अमरनाथ निषाद के संयोजन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्राओं को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. ओमकारलाल श्रीवास्तव, डॉ. जयसिंह साहू, डॉ. रामकुमारी धुर्वा, डॉ. बसंत सोनबेर, संजय मिश्रा, श्रीमती तारा ठाकुर, समस्त अतिथि व्याख्याता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।