Home खेल रोहित की वापसी मुंबई के लिए नहीं रही ‘शुभ’, J&K ने हराया;...

रोहित की वापसी मुंबई के लिए नहीं रही ‘शुभ’, J&K ने हराया; पंजाब के लिए गिल की शतकीय पारी बेकार

10
0

मुंबई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार खिलाड़ियों के बावजूद मुंबई को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-ए मुकाबले में जम्मू कश्मीर के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। रोहित करीब एक दशक बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे थे, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने शतक जड़ा था, लेकिन उनकी पारी भी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही।

जम्मू कश्मीर ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
मुंबई की पहली पारी 120 रनों पर सिमटी थी और जम्मू कश्मीर ने पहली पारी में 206 रन बनाकर 86 रनों की बढ़त ली थी। मुंबई ने इसके बाद शार्दुल की शतकीय पारी के दम पर दूसरी पारी में 290 रन बनाए और जम्मू कश्मीर के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा जिसे टीम ने पांच विकेट पर 207 रन बनाकर हासिल कर लिया। मुंबई के लिए शम्स मुलानी ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए।

रोहित का प्रदर्शन रहा था खराब
रोहित मुंबई की तरफ से जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 19 गेंद पर केवल तीन रन ही बना पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में शुरू में उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज का खुलकर प्रदर्शन किया था। उन्होंने दूसरी पारी में 28 रन बनाए, जो पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी में 52 रन के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हालांकि, भारतीय कप्तान रणजी ट्रॉफी में लगभग एक दशक बाद वापसी करने पर दूसरी पारी में भी क्रीज पर लंबा समय नहीं बिता पाए थे। रोहित पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीड से पहले उनकी नजरें फॉर्म में वापसी पर थी जिस कारण उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया। हालांकि, यहां भी उनकी खराब फॉर्म जारी ही रही।
पंजाब को पारी की हार का सामना करना पड़ा
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पंजाब के कप्तान शुभमन गिल (102) शानदार शतक के बावजूद रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन अपनी टीम को कर्नाटक के खिलाफ पारी की हार से बचाने में नाकाम रहे। गिल ने अपने दूसरे दिन के सात रन के स्कोर में 95 रन जोड़कर 171 गेंदों में 102 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने अपना पहला अर्धशतक 119 गेंदों पर बनाया और अगले 50 रन सिर्फ 40 गेंदों में बनाए। पहली पारी में 420 रन से पिछड़ने वाली पांजब की टीम के लिए वह आउट होने वाले आठवें बल्लेबाज रहे। पहली पारी में पंजाब के 55 रन के जवाब में कर्नाटक ने आर. स्मरण (203) के दोहरे शतक की मदद से 475 रन बनाए थे।

गिल हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इस 25 वर्षीय दाएं हाथ का खिलाड़ी ने तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 18.60 की औसत से 31 के उच्चतम स्कोर के साथ सिर्फ 93 रन बनाए थे।