आगरा. लखनऊ के होटल में मां और चार बहनों का कत्ल करने वाले अरशद के कई राज खुलते जा रहे हैं। इस हत्याकांड की वजह जो मकान माना जा रहा है, वो एक साल पहले बेचा गया था। अरशद के पिता ने पांच लाख रुपये में मकान का सौदा किया और दो लाख रुपये एडवांस भी लिए थे। रुपये लेते समय एक वीडियो भी बनाया गया, जिसमें बाप-बेटे खुश नजर आ रहे थे।
दो लाख रुपये एडवांस दिए थे
बदरुद्दीन की 50 गज जमीन खरीदने वाले अलीम ने बताया कि 1 जनवरी 2024 को जमीन का साैदा हुआ था। उन्होंने बदरुद्दीन को दो लाख रुपये एडवांस दिए थे। रुपये लेते समय का वीडियो भी बनाया था। पिता-पुत्र ने रकम ले ली थी। वह काफी खुश थे। फरवरी में जमीन का बैनामा किया तो चेक से पांच लाख रुपये अदा किए थे।
अपने हिस्से की जमीन पर मकान बनवा रहा था अरशद
रकम लेने के बाद ही अरशद ने अपने हिस्से की जमीन पर मकान बनवाना शुरू कर दिया। इस कारण वह तीन महीने उनके घर में ही रहे थे। तब उनमें जमीन बेचने को लेकर किसी तरह का विवाद सामने नहीं हुआ। इस पर किसी से उन्होंने कोई चर्चा भी नहीं की। वह मकान बनने पर वापस चले भी गए थे।
तेज आवाज में बजाता था गाना
पड़ोसियों ने बताया कि अरशद कुछ दिन पहले ही म्यूजिक सिस्टम खरीदकर लाया था। रात में तेज आवाज में गाना बजाया करता था। बातचीत न होने की वजह से कोई उससे कुछ नहीं कहता था।