Home खेल कमला कॉलेज में इंडोर क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न

कमला कॉलेज में इंडोर क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न

6
0

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के क्रीड़ा विभाग द्वारा वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत इंडोर प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19.12.2024 को किया गया, जिसके अंतर्गत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता हुई।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने छात्राओं को अपने संबोधन में शासन द्वारा दिए गए खेल सुविधाओं से अवगत कराया। साथ ही छात्राओं को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
इंडोर प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार रहा-बैडमिंटन में प्रथम सफा फरहीन (बीए द्वितीय), द्वितीय आनिया खान (बीएससी प्रथम सेमेस्टर), तृतीय प्रीति तारम (बीएससी द्वितीय), पूनम साहू (बीएससी द्वितीय), कैरम में प्रथम राजकुमारी (बीएससी द्वितीय), द्वितीय शिवानी (बीएससी तृतीय), तृतीय आनिया (बीएससी प्रथम सेमेस्टर), टेबल टेनिस में प्रथम गोदावरी कुंजाम (बीएससी तृतीय), द्वितीय लेखनी ठाकुर (बीए तृतीय), तृतीय चंद्रकला (बीएससी द्वितीय), शंतरज में प्रथम प्रज्ञा बम्बेश्वर (बीए प्रथम सेमेस्टर), द्वितीय तृप्ति लिल्हारे (बीएससी तृतीय), तृतीय लेखनी ठाकुर (बीए तृतीय) शामिल है।
महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, जनभागीदारी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। प्रतियोगिता के सफल संचालन में विशेष रूप से ाी आलोक जोशी, श्रीमती नीलम राम धनसाय, चंदन साहू, सुश्री गीता साहू, सुश्री हर्षा कुशवाहा, खिलेन्द्र कुमार सोनी, कु. प्रिया तलरेजा, योगेन्द्र यादव एवं श्रीमती सानवी पंजवानी ने सहयोग दिया।
प्रतियोगिता के अंत में विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के समापन में क्रीड़ाधिकारी डॉ. नीता एस. नायर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।