Home खेल WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर वनडे...

WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 3-0 से स्वीप की

3
0

WI vs BAN 3rd ODI: बांग्लादेश का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हो गया है. वेस्टइंडीज ने तीसरे और आखिरी वनडे में बांग्लादेश पर 4 विकेट से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज की इस जीत के हीरो आमिर जांगू रहे, जिन्होंने डेब्यू करते हुए मैच में शानदार शतक जड़ा. 27 साल के इस डेब्यूटेंट के शतक के दम पर वेस्टइंडीज ने वनडे में अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी चेज किया. उसने 322 रन के टारगेट का पीछा कर वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया.

बांग्लादेश ने की दो शतकीय साझेदारी
तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बांग्लादेश को बल्लेबाजी पर उतारा. सिर्फ 9 रन बांग्लादेश के 2 विकेट गिरते ही कैरेबियाई कप्तान शे होप का फैसला सही भी साबित होता दिखा. लेकिन, फिर उसके बाद सौम्य सरकार और मेहदी हसन के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई, दोनों ने तीसरे विकेट के लिए स्कोर बोर्ड में 136 रन जोड़े. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में महमुदुल्लाह और जाकिर अली ने मिलकर छठे विकेट के लिए 117 गेंदों पर 150 रन की नाबाद पार्टनरशिप की. इस साझेदारी के दौरान महमुदुल्लाह ने वनडे में बांग्लादेश के लिए जमाए तमीम इकबाल के सबसे ज्यादा 103 छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ा. महमुदुल्लाह के नाम अब 106 छक्के वनडे में हो गए हैं.

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
बांग्लादेश ने दो शतकीय साझेदारियों के दम पर 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 321 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया. अब 322 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. सिर्फ 31 रन पर उसके 3 विकेट गिर गए. स्कोर बोर्ड ने 80 का आंकड़ा पार ही किया था कि टीम को चौथा झटका भी लग गया. मतलब हार का साया मंडराने लगा था. उसी साए के बीच पहले से क्रीज पर जमे केसी कार्टी को आमिर जांगू का बेहतरीन साथ मिला.

केसी कार्टी और जांगू की शतकीय साझेदारी
आमिर जांगू और केसी कार्टी ने मिलकर 5वें विकेट के लिए वेस्टइंडीज के खाते में 115 गेंदों में 132 रन जोड़े. ये साझेदारी तब टूटी जब केसी कार्टी 5 रन से अपना शतक चूक गए. उन्होंने 95 रन की पारी खेली. कार्टी के जाने के बाद भी आमिर जांगू के तेवर नहीं बदले. वो ऐसे खेले जैसे कोई डेब्यूटेंट नहीं मंझा हुआ खिलाड़ी खेल रहा हो. नतीजा ये हुआ कि उन्होंने नाबाद शतक जड़ दिया.

डेब्यूटेंट आमिर जांगू का शतक
27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज आमिर जांगू ने 83 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. अपना पहला मैच खेलते हुए आमिर जांगू ने शतक की स्क्रिप्ट तो लिखी ही साथ ही टीम को जीत की दहलीज भी पार कराकर लौटे. वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे 46वें ओवर में ही 4 विकेट से जीत लिया. उसने 45.5 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 325 रन बना दिए. आमिर जांगू को उनके शानदार और नाबाद शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

तीसरे वनडे में बने 646 रन
वेस्टइंडीज ने पहला वनडे बांग्लादेश से 5 विकेट से जीता था. दूसरा वनडे उसने 7 विकेट से अपने नाम किया था और अब तीसरा वनडे 4 विकेट से जीतते हुए सीरीज सील की है. तीसरे वनडे में दोनों टीमों के मिलाकर कुल 646 रन बने, जो कि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के मैच में दोनों टीमों को मिलाकर सबसे ज्यादा बने रन का रिकॉर्ड है.