(Ajya Devgn) का नाम जिस फिल्म के साथ जुड़ जाता है वो सुपरहिट मान ली जाती है. वो हर बार कुछ अलग कहानी और जॉनर लेकर आते हैं जो आते ही छा जाती है. मगर इस साल वो एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई. फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ कि ये फिल्म बजट का आधा कलेक्शन भी नहीं कर पाई थी. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है मैदान. मैदान इसी साल ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था.
अजय देवगन की मैदान ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार की छोटे मियां बड़े मियां भी रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की थीं तो फैंस को उम्मीद थी कि ये अच्छा कलेक्शन कर लेंगी. मगर दोनों ही फिल्में फ्लॉप साबित हुई थीं. मैदान (Maidan) का बुरा हाल हुआ था. ये फिल्म फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक थी. फिल्म को अच्छे रिव्यू भी मिले थे मगर ये फैंस को थिएटर तक लाने में कामयाब नहीं हो पाई थी.
अजय देवगन की मैदान 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म 235 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने सिर्फ 68 करोड़ की ही कमाई की थी. फिल्म को वर्ल्डवाइड ये 68 करोड़ कमाने में भी कई दिन लग गए थे. कहां अजय की फिल्म को 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ज्यादा समय नहीं लगता है और इसे कई दिन लग गए थे. मैदान में अजय के साथ प्रियामणि और गजराज राव अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को अमित शर्मा ने डायरेक्ट और बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. मैदान से बोनी कपूर को बहुत नुकसान हुआ था.