Home मनोरंजन अक्षय कुमार को लगी चोट, हाउसफुल 5 के सेट पर शूटिंग के...

अक्षय कुमार को लगी चोट, हाउसफुल 5 के सेट पर शूटिंग के दौरान हुई घटना

4
0

Akshay Kumar Injured: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर है. खिलाड़ी कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करते वक्त घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई है और वह घायल हो गए हैं. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब अक्षय कुमार एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे. बताया जा रहा है कि हाउसफुल 5 के सेट पर अचानक से कुछ चीजें उनके ऊपर गिर गई हैं, जिसकी वजह से अक्षय कुमार घायल हो गए.

घटना के बाद दिग्गज एक्टर ने काम रोल किया और सेट पर मौजूद लोगों ने अक्षय कुमार को आराम करने और ठीक होकर फिर से काम पर लौटने की सलाह दी गई है. वहीं हाउसफुल 5 की प्रोडक्शन टीम ने आश्वासन दिया है कि भविष्य की शूटिंग के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा सावधानियों को मजबूत किया जाएगा. हालांकि फिल्म की शूटिंग चालू है. बात करें फिल्म हाउसफुल 5 की तो हाउसफुल की हर नई किस्त के साथ, कॉमेडी और क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में इस फिल्म के अंदर जैकी श्रॉफ के साथ डिनो मोरिया और चित्रांगदा की एंट्री फिल्म में नई एनर्जी लेकर आई है.

ढेर सारी हंसी, अराजकता और अविस्मरणीय दृश्यों के साथ, यह फिल्म 2025 में स्क्रीन पर आने पर एक बड़ा मनोरंजन करने वाली फिल्म बनने के लिए तैयार है! हाउसफुल 5 में जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा जैसी एक्ट्रेस नजर आएंगी. इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग जोरों से चल रही है.