Home Uncategorized दिमागी बुखार जैपनीज एन्सेफेलाइटिस बीमारी से बचाव हेतु 23 नवंबर से 18...

दिमागी बुखार जैपनीज एन्सेफेलाइटिस बीमारी से बचाव हेतु 23 नवंबर से 18 दिसंबर तक टीकाकरण अभियान

157
0

कोण्डागांव
जैपनीज एन्सेफेलाइटिस बीमारी के बचाव हेतु जिले में दिनांक 23 नवंबर से 18 दिसंबर 2020 को टीकाकरण अभियान मनाया जाना है टीकाकरण अभियान के प्रसार प्रचार हेतु आज जिले के प्रेस मीडिया व पत्रकार बंधुओं का कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में बैठक आयोजन किया गया बैठक में जपेनिस इंसेफलाइटिस बीमारी के बारे में विस्तार से बताया गया इस अभियान में 1 से 15 वर्ष के बच्चों को निशुल्क टीकाकरण किया जाना है जिला कोण्डागांव में जैपनीस इंसेफलाइटिस अभियान हेतु कुल 158321 बच्चों को टीकाकरण किए जाने के लिए लक्ष्य रखा गया है जिला कोण्डागांव में जापानी इंसेफलाइटिस अभियान वैक्सीन का बच्चों को टीकाकरण लगाए जाने पर जपेनिस इंसेफलाइटिस दिमागी बुखार से बचाओ हो सकेगा अभियान की तैयारी हेतु कार्य योजना तैयार की गई है उपस्थित सभी मीडिया प्रेस एवं पत्रकार बंधुओं को कहा गया है कि अभियान को समाचार के माध्यम से जोर शोर से प्रचार प्रसार की जाए ताकि जिले में एक भी बच्चा जैपनीज एन्सेफेलाइटिस टीकाकरण से वंचित ना हो पाए बैठक में जिले के मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टी आर कुंवर ने बताया की यह क्यू लैक्स मच्छर के काटने से यह मस्तिष्क बुखार होती है जो ज्यादातर 1 से 15 वर्ष के बच्चों को असर करता है प्रदेश के दूसरों जिलों की अपेक्षा कोडागांव जिले में मात्र 1% इस बीमारी से ग्रसित है जो भविष्य में हम इस टीकाकरण के माध्यम से इसको 0% पर लाना चाहते हैं।