Home मनोरंजन Bigg Boss 18 : शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा की दोस्ती पर...

Bigg Boss 18 : शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा की दोस्ती पर उठे सवाल

3
0

ईशा सिंह ‘बिग बॉस 18 ‘ के घर की टाइम गॉड बन गई हैं. ‘टाइम गॉड’ बनने की इस रेस में ईशा सिंह के साथ ईडन रोज और विवियन डीसेना भी शामिल हुए थे. लेकिन इन तीनों को टाइम गॉड बनाने के लिए उनसे भी ज्यादा मेहनत रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा ने की थी. दरअसल ‘टाइम गॉड’ के टास्क का ऐलान करने के बाद बिग बॉस ने बताया था कि ईशा, विवियन और ईडन को तीन कंटेस्टेंट की पीठ पर बैठना होगा. करणवीर मेहरा ने इस टास्क में ईडन का साथ दिया था. लेकिन टास्क के आखिर में शिल्पा शिरोडकर ने फिर एक बार करणवीर मेहरा को धोखा देते हुए ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का साथ दिया और ईशा सिंह ‘टाइम गॉड’ बन गईं.

दरअसल ‘टाइम गॉड’ की टास्क में आखिर तक करणवीर ने ईडन को अपनी पीठ पर से नहीं उतारा. लेकिन बीच टास्क में अचानक शिल्पा शिरोडकर ने ये ऐलान कर दिया कि करणवीर ईडन के साथ दो बार रुके हैं और इसलिए ईशा सिंह ‘बिग बॉस 18’ के घर की नई टाइम गॉड बनती हैं. उनका ये फैसला सुनकर सिर्फ करणवीर मेहरा ही नहीं बल्कि दिग्विजय सिंह राठी भी उनपर गुस्सा हो गए. दिग्विजय सिंह राठी ने कहा,”आप एकदम बेकार इंसान हो. आप बिलकुल ही घटिया हो.”

‘टाइम गॉड’ का टास्क पूरा होने के बाद जब शिल्पा शिरोडकर करणवीर मेहरा के पास गईं, तब उन्होंने शिल्पा से मिलने से इनकार कर दिया. करणवीर ने शिल्पा से ये सवाल भी पूछा कि क्या करणवीर मेहरा सिर्फ ‘टाइम गॉड’ टास्क में रिजेक्ट होने के लिए है क्या? हालांकि शिल्पा शिरोडकर ने करणवीर के इस सवाल का क्या जवाब दिया है? ये अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

ये पहली बार नहीं है, जब शिल्पा शिरोडकर ने करणवीर को धोखा दिया है. इससे पहले भी विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच में उन्होंने विवियन डीसेना को ‘टाइम गॉड’ बनाया था. फिर एक नॉमिनेशन टास्क में भी उन्होंने विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को बचाते हुए अपने दोस्त करणवीर मेहरा को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया था. इस बीच बिग बॉस के ‘पोस्टमैन’ वाले टास्क में भी शिल्पा ने करणवीर मेहरा की टीम छोड़कर विवियन की टीम में जाना पसंद किया था. सलमान खान से लेकर हिना खान तक बिग बॉस में शामिल कई मेहमानों ने शिल्पा की इस हरकत पर सवाल उठाए थे.

बिग बॉस 18 के घर में अक्सर घरवाले समीकरण की बातें करते हैं. शिल्पा शिरोडकर ने अपने फैसलों से बार-बार साबित किया है कि उनके लिए करणवीर से समीकरण बनाने से ज्यादा विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का साथ देना ज्यादा जरूरी है.