Home खेल AUS vs IND: अश्विन 200 विकेट से 6 विकेट दूर, WTC में...

AUS vs IND: अश्विन 200 विकेट से 6 विकेट दूर, WTC में इतिहास रचने का मौका

1
0

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। यह दोनों टीमों के लिए एक बड़ी सीरीज है, जिसमें बहुत कुछ दांव पर लगा है। भारत के लिए, उनके पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत की हैट्रिक पूरी करने का एक दुर्लभ मौका है।

साथ ही, यहां एक जीत उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में जीवित रखेगी। WTC परिदृश्य ऑस्ट्रेलिया के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हार से उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है। ऑस्ट्रेलिया भी भारत के खिलाफ अपनी एक दशक पुरानी हार का सिलसिला खत्म करना चाहेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण है सीरीज
सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की स्थिति भारत से कहीं बेहतर है। न्यूजीलैंड से 0-3 की शर्मनाक हार के बाद भारत का आत्मविश्वास कम हुआ है। बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह पर बहुत अधिक निर्भर दिखती है। टीम को पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी। रोहित दूसरी बार पिता बने हैं, जबकि गिल चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

अश्विन रच सकते हैं इतिहास
ऐसे में भारत को सीनियर खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें होंगी जो अपने अनुभव का इस्तेमाल करके टीम को जीत की ओर ले जा सकते हैं। भारत के लिए एक अहम खिलाड़ी आर अश्विन होंगे। पिछले दौरे पर यह दिग्गज स्पिनर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 12 विकेट लिए थे। अश्विन आगामी सीरीज में अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट

रवि अश्विन (भारत) 194 विकेट.
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) 187 विकेट.
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 175 विकेट.
मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 147 विकेट.
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 134 विकेट.

छह विकेट हैं दूर
इस बीच, अनुभवी क्रिकेटर पर्थ में पहले टेस्ट में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। हाल ही में नाथन लियोन को पछाड़कर WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने वाले ऑफ स्पिनर के पास चैंपियनशिप में 200 विकेट का आंकड़ा छूने का मौका है। इस तरह वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। अश्विन के नाम 194 विकेट हैं और उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ छह विकेट और चाहिए। नाथन लियोन 187 विकेट लेकर अश्विन से बहुत पीछे नहीं हैं, इसलिए दोनों के बीच रेस होगी।