Home Uncategorized डुमरडीहकला में चंडी महायज्ञ, श्रीमद् देवी भागवत की तैयारी जोरों पर

डुमरडीहकला में चंडी महायज्ञ, श्रीमद् देवी भागवत की तैयारी जोरों पर

1
0

राजनांदगांव। ब्लॉक के डुमरडीह कला में चंडी महायज्ञ व श्रीमद् देवी भागवत की तैयारी जोरों पर है।
इस संबंध में सरपंच दिनेश सिंह ठाकुर ने बताया कि 2 दिसंबर सोमवार को कलश यात्रा के साथ चंडी महायज्ञ व श्रीमद् देवी भागवत का शुभारंभ होगा। 3 दिसंबर को शिव-नारद संवाद, साष्टि निरूपण, मधु कैटभ की कथा, सुग्रीव अवतार, 4 दिसंबर, दिन-बुधवार को व्यास तपस्या, शुकदेव जन्म, बुध्द की कथा, सुद्युनम-ईला चरित्र की कथा, 5 दिसंबर, दिन-गुरुवार ब्रम्हा-विष्णु-महेश की दीक्षा, महरुद्राणी की कथा, प्रहलाद चरित्र, 6 दिसंबर, दिन-शुक्रवार संपूर्ण महाभारत की कथा, धु्रवसंधि की कथा, सुदर्शन चरित्र की कथा, 7 दिसंबर, दिन-शनिवार नवरात्र पूजन विधान, कुंवारी पूजन विधान, सुशिल वैश्य की कथा, राम की शक्ति पुहंच, 8 दिसंबर, दिन-रविवार को नर नारायण की कथा, भृगुश्राप, चौक्सि अवतार की कथा, 9 दिसंबर, दिन-सोमवार को महिसासुर की कथा, रक्त बीज वध, चंड-मुंड वध, शुंभ-निशुंभ वध, सभी दैत्यों का वध, सुरथ-समाधी की कथा एवं चधौत्री, 10 दिसंबर, दिन-मंगलवार को गीता प्रवचन, गीता दान, विल्व वर्षा, महाप्रसादी व भंडारा किया जाएगा। चंडी यज्ञ व श्रीमद् देवी भागवत छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य पं. रामानुज युवराज पाण्डेय, श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर श्रीमुख से संपन्न होगा। चंडी यज्ञ सुबह 8 बजे 10 बजे तक शाम 6 बजे से 9 बजे तक किया जाएगा व श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। सरपंच दिनेश सिंह ठाकुर ने समस्त धर्मप्रेमियों से इस चंडी यज्ञ व पावन कथा में शामिल होने की अपील की है।