Home खेल PAK vs AUS: टी20 सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान ने बदला कप्तान,...

PAK vs AUS: टी20 सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान ने बदला कप्तान, मोहम्मद रिजवान को किया बाहर

1
0

पाकिस्तान की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में उसने जीत हासिल की थी। लेकिन टी20 सीरीज में उसे हार का सामना पड़ा है। तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में उसे हार मिली और इसी के साथ वह सीरीज गंवा बैठी। इसके बाद तीसरे टी20 मैच को लेकर पाकिस्तान टीम ने बड़ा फैसला किया है और इस दौरे से पहले कप्तान नियुक्त हुए मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखाया है।

रिजवान की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी। वहीं उम्मीद की जा रही था कि रिदजावन की कप्तानी वाली पाकिस्तान टी20 सीरीज में भी जीत हासिल कर लेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। टी20 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने उसे परेशान किया है और सीरीज जीत ली।

पाकिस्तान को मिला नया कप्तान

पाकिस्तान ने आज खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का एलान दो घंटे पहले ही कर दिया। इसमें एक हैरान करने वाली चीज देखने को मिली। प्लेइंग-11 में मोहम्मद रिजवान का नाम नहीं था। उनकी जगह सलमान अली अगा को टीम की कमान सौंपी गई है। रिजवान को टीम में भी जगह नहीं मिली। हालांकि बोर्ड ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है और न ही बताया है कि रिजवान को क्यों टीम से बाहर गिया गया। संभवतः ये फैसला रिजवान को आराम देने के लिहाज से लिया गया हो।इस मैच में जहानाबाद खान को टी20 डेब्यू करने का मौका मिला है। शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हे डेब्यू कैप दी।

करना है जिम्बाब्वे का दौरा
ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद पाकिस्तान को जिम्बाब्वे का दौरा करना है। इस दौरे पर भी टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए भी टीम का एलान कर दिया गया है जिसमें मोहम्मद रिजवान को वनडे सीरीज में रखा गया है लेकिन टी20 से आराम दिया गया है। रिजवान की जगह सलमान टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं।