Home छत्तीसगढ़ ऑन लाइन सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार

ऑन लाइन सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार

3
0

बिलासपुर। पुलिस ने क्रिकेट में ऑन लाइन सट्टा खिलाने वाले दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 05 नग एन्ड्राईड मोबाईल, 09 नग कीपैड मोबाईल, 01 नग टीवी, 03 नग सटटा पटटी, एक नग रिमोट, एक डिश टीवी और 19120 रूपये नगद समेत कुल 80,000 रू. का सामान जप्त किया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सिरगिटटी क्षेत्र में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने निर्देशित किया है। जिसके परिपालन में थाना सिरगिटटी के द्वारा अवैध कारोबार पर नकेल कंसने के लिए मुखबिर का जाल फैलाया गया है। मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम तैयार कर कालिका नगर तिफरा में रेड कार्यवाही की गई। एक मकान में मोबाईल फोन के माध्यम से भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे 20-20 किक्रेट मैच में रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने मकान में रेड मारकर सटोरियों को रंगे हाथ पकड लिया। जिनके कब्जे से 05 नग एन्ड्राईड मोबाईल, 09 नग की पैड समेत कुल 14 नग मोबाईल, 01 नग टीवी, 03 नग सटटा पटटी, 01 नग रिमोट, 01 डिश टीवी एवं नगदी रकम 19120 रूपये कुल 80,000 का सामान व लाखो की सटटा पटटी को जप्त किया गया है। आरोपी के मोबाईल के एनालिसिस पर पाया गया कि आरोपी आनलाईन एप के माध्यम से किक्रेट सटटा का संचालन कर रहा था। जिसमे आरोपी का कई लोगो से लाखो का लेनदेन होने की जानकारी मिली है। जिसके बारे मे विस्तृत जानकारी ली जा रही है। आरोपियो के विरूद्व थाना सिरगिटटी मे धारा 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. के तहत कार्यवाही कर पृथक से प्रतिबंधक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

जप्त सामान
05 नग एन्ड्राईड मोबाईल, 09 नग कीपैड मोबाईल, 01 नग टीवी, 03 नग सटटा पटटी, एक नग रिमोट, एक डिश टीवही एवं नगदी रकम 19120 रूपये कुल लगभग 80,000 रू. का मशूरका जप्त।

नाम आरोपी
1. शैलेष कुमार कश्यप पिता स्व. रामशरण उम्र 59 वर्ष
2. विनोद कुमार यादव पिता लक्ष्मण प्रसाद उम्र 42 साल, दोनो निवासी पुष्कर कान्वेट स्कूल के पास, तिफरा थाना सिरगिटटी