Home छत्तीसगढ़ सामुदायिक सिंचाई योजना के तहत लाभान्वित होंगे किसान, कल मुख्यमंत्री के हाथों...

सामुदायिक सिंचाई योजना के तहत लाभान्वित होंगे किसान, कल मुख्यमंत्री के हाथों होगा लोकार्पण

188
0

सामुदायिक सिंचाई योजना के तहत लाभान्वित होंगे किसान, कल मुख्यमंत्री के हाथों होगा लोकार्पण

पाटन–किसानों को खुशहाल बनाने छत्तीसगढ़ शासन हर संभव प्रयास कर रही है चाहे कर्जमाफी हो या 2500 मे रूपये मे धान खरीदी इसी कड़ी में किसानों के फसलों को पानी की कमी ना हो इसके लिए बोरेंदा मे 3करोड़ की लागत से सौर सामुदायिक सिंचाई योजना के तहत पाइपलाइन बिछाया गया है,जिसमे खारून नदी के पानी को मोटर पंप के माध्यम से किसानों के खेत तक पहुचाया जाएगा, सौर सामुदायिक सिंचाई योजना में पाइपलाइन विस्तार के साथ कंट्रोल रूम, तथा 5 हार्सपावर के पंप स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से 217 किसानों को इसका लाभ मिलेगा, सामुदायिक सिंचाई योजना का मुख्य उद्देश्य उनकी फसलों की रक्षा करना है,जिसका मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के रानीतराई आगमन के साथ ही इसका लोकार्पण उनके करकमलों द्वारा किया जाएगा,पहले चरण में 217किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा, इसके बाद इसके विस्तार में और जरूरत मंद किसानों को जोड़ने की योजना है