Home राजनीति महाराष्ट्र के चुनाव में अब दाऊद की एंट्री

महाराष्ट्र के चुनाव में अब दाऊद की एंट्री

3
0

नागपुर । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दाऊद की एंट्री हो गई है। नागपुर में महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने एक चुनावी जनसभा में बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी का पावर जिहाद चल रहा है, कल दाऊद भी इनकी पार्टी से खड़ा होगा सत्ता के लिए तो ये लोग तैयार हो जाएंगे। पटोले ने कहा कि बीजेपी को नवाब मालिक के बारे में जनता को बताना चाहिए। पटोले ने कहा कि जिसका दाऊद के साथ संबंध था और जिस नवाब मालिक को इन लोगों ने 17 महीने की जेल की, वो इनका कैंडिडेट है। यहां वो बंटोगे तो कटोगे की बात करते हैं। इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने फडणवीस पर बयान दिया था। उन्होंने महाराष्ट्र के अकोला में कहा था कि अब बीजेपी को इस महाराष्ट्र से हटाने का वक्त आ गया है। झूठ का पुलिंदा लेकर सत्ता में आई इस पार्टी को अब उसकी जगह दिखाने का वक्त आ गया है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले खुद को भगवान समझते हैं, इनकी मस्ती बढ़ गई है। दिल्ली वाले खुद को विश्वगुरू समझते हैं। महाराष्ट्र में फडणवीस खुद को भगवान समझते है। इसलिए समय आ गया है कि इनकी सत्ता की गर्मी निकाल दी जाए, इनको इनकी जगह दिखा दी जाए। बीजेपी संविधान की बात करते वक्त राहुल गांधी द्वारा हाथ में रखी गई किताब और मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के बारे में झूठ फैला रही है।