Home खेल टीवी एक्टर नितिन चौहान का 35 साल की उम्र में हुआ निधन

टीवी एक्टर नितिन चौहान का 35 साल की उम्र में हुआ निधन

6
0

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर नितिन चौहान का अचानक निधन हो गया है। वह 35 साल के थे। टीवी इंडस्ट्री से आई अचानक इस तरह की खबर से सभी सदमे में हैं। नितिन को रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ जीतने के लिए जाना जाता है।

कैसे हुई नितिन की मौत?
इसके अलावा वो एमटीवी के ‘स्प्लिट्सविला 5′,’जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे कई शोज में भी नजर आ चुके हैं। नितिन की मौत का कारण अभी नहीं पता चल पाया है। रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने आत्महत्या की है। उनकी एक पूर्व सह-कलाकार विभूति ठाकुर की पोस्ट को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है। हालांकि मौत की असली वजह की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। वह यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले थे जो पिछले कई सालों से मुंबई में रह रहे थे।

बता दें कि नितिन ने दूरदर्शन के टीवी शो जिंदगी डॉट कॉम से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वो 2012 में एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 5 का हिस्सा बने। इस शो में उनके साथ अली गोनी और पारस छाबड़ा भी नजर आए थे। अली गोनी को पीछे कर नितिन शो के रनर-अप रहे थे, जबकि विनर पारस छाबड़ा थे।

को-स्टार ने उनके लिए किया पोस्ट
विभूति ठाकुर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। दुखी और शॉक्ड दोनों हूं। काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की शक्ति होती, काश तुम अपने शरीर की तरह ही मानसिक रूप से भी स्टॉन्ग होते।

कई टीवी सीरियलों में किया है काम
नितिन को आखिरी ऑन-स्क्रीन साल 2022 में सब टीवी के सीरियल ‘तेरा यार हूं मैं’ में देखा गया था। शो से उनके को-स्टार रहे सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की, लेकिन अन्य किसी जानकारी के बारे में कोई डिटेल्स शेयर नहीं कीं। उनकी मौत की खबर सुनकर उनके पिता मुंबई पहुंच चुके हैं। उनके शव को अलीगढ़ लाया जाएगा। वहीं पुलिस भी हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। अभी तक पुलिस और परिवार का कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं आया है।