Home देश भारत में हथियार बनाएगी अमेरिकी कंपनी, सेना को मिलेंगी 73 हजार असॉल्ट...

भारत में हथियार बनाएगी अमेरिकी कंपनी, सेना को मिलेंगी 73 हजार असॉल्ट राइफलें

9
0

पुणे । हथियार बनाने वाली अमेरिकन कंपनी सिग सायर भारत में हथियारों का निर्माण करेगी। इसके लिए उसने पुणे स्थित निबे समूह के साथ समझौता किया है। इससे पहले अमेरिकी कंपनी सिग सायर भारतीय सेना के साथ 1.45 लाख असॉल्ट राइफलों का अनुबंध कर चुकी है। इसमें 72500 सिग 716 असॉल्ट राइफलों की आपूर्ति की जा चुकी है। कंपनी 2025 तक सेना को 73 हजार और राइफलें दे देगी। वहीं बुधवार को सीडीएस अनिल चौहान ने पुणे में निबे इंडस्ट्रीज का दौरा किया और रक्षा क्षेत्र में लघु-मध्यम उद्यमों की क्षमताओं की समीक्षा की। निबे समूह के साथ साझेदारी की घोषणा करते हुए अमेरिकी कंपनी के सीईओ और अध्यक्ष रॉन कोहेन ने कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर उसका सबसे बड़ा खरीद स्रोत है। उन्होंने कहा कि 2025 तक कंपनी भारत में एक पूर्ण उत्पाद का निर्माण करने की योजना बना रही है। इसमें रक्षा मंत्रालय (एमओडी) और गृह मंत्रालय (एमएचए) भी शामिल हैं। पुणे में बुधवार को चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने अग्निपथ योजना की खासियत बताई। उन्होंने कहा कि यह योजना को युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होने और सेवा करने का बेहतरीन अवसर है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों में महत्वपूर्ण सुधार और परिवर्तन हो रहे हैं।