Home मनोरंजन संडे को फिल्म ‘जिगरा’ की कमाई में गिरावट, फिर भी 15 करोड़...

संडे को फिल्म ‘जिगरा’ की कमाई में गिरावट, फिर भी 15 करोड़ का आंकड़ा किया पार

8
0

आलिया भट्ट स्टारर ‘जिगरा’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वासन बाला द्वारा निर्देशित ‘जिगरा’ एक एक्शन ड्रामा है जिसमें आलिया ने काफी अलग किरदार निभाया है. फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज था लेकिन ‘जिगरा’ की ओपनिंग ठंडी रही. हालांकि दूसरे दिन यानी शनिवार को दशहरा की छुट्टी पर फिल्म का कमाई में तेजी भी देखी गई. चलिए यहां जानते हैं ‘जिगरा’ ने रिलीद के तीसरे दिन यानी संड को कितना कलेक्शन किया है.

‘जिगरा’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी की कमाई?

‘जिगरा’ के ट्रेलर के बाद से इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी. फिल्म के बज को देखते हुए लग रहा था कि ‘जिगरा’ सिनेमाघरों मं धमाल मचा देगी. हालांकि रिलीज के पहले दिन फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और इसकी ओपनिंग काफी ठंडी रही. लेकिन दूसरे दिन ‘जिगरा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और इसके कलेक्शन में तेजी देखी गई.

फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘जिगरा’ ने 4.55 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसर दिन फिल्म की कमाई मं 43.96 फीसदी की तजी आई और इसन 6.55 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संड की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

‘जिगरा’ पर भारी पड़ी विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

‘जिगरा’ की कमाई में शनिवार को तेजी देखी गई थी लेकिन रविवार को फिल्म की कमाई एक बार फिर घट गई. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है. वहीं फिल्म को विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से क्लैश करने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वहीं राजकुमार राव की फिल्म ‘जिगरा’ से आगे चल रही है. जहां तीन दिनों में ‘जिगरा’ 15 करोड़ कमा पाई है तो वहीं विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने तीन दिन में 17 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब देखने वाली बात होगी की वीकडेज में फिल्म कैसा कारोबार कर पाती है.

‘जिगरा’ स्टार कास्ट

वासन बाला निर्देशिक ‘जिगरा’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा वेदांग रैना, शोभिता धूलिपाला, मनोज पाहवा ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी सत्या और उसक भाई अंकुर (वेदांग रैना) के इर्द-गिर्द घूमती है. सत्या अपने भाई के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.