Home छत्तीसगढ़ मांगों को लेकर अपर संचालक से मिला प्रतिनिधि मंडल

मांगों को लेकर अपर संचालक से मिला प्रतिनिधि मंडल

15
0

राजनांदगांव। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौंकी अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मोहला में संचालित है। ग्राम एकटकन्हार के प्रतिनिधि मंडल एवं ग्रामवासी द्वारा जिला मुख्यालय से 8 किमी की दूरी पर स्थित एकटकन्हार ग्राम में उक्त एकलव्य विद्यालय की स्वीकृति एवं निर्माण करने हेतु कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर के अपर संचालक संजय गौड़ से सौजन्य मुलाकात कर मांग रखी। उन्होंने बताया कि एकटकन्हार से लगे थाना एवं चिकित्सालय की निकट में व्यवस्था है। विद्यालय पास में होने से बच्चों के आवागमन, सुरक्षा एवं अध्यापन कार्य में सुविधा होगी। इसी प्रकार एकलव्य आवासीय विद्यालय पेंड्री, राजनांदगांव में विगत कई वर्षों से प्राचार्य की पदस्थापना नहीं होने तथा पढ़ाई प्रभावित होने का हवाला देते हुए तत्काल प्राचार्य की पदस्थापना की मांग रखी। प्रतिनिधि मंडल एवं पालकगण ने अवगत कराया कि वर्ष 2023 एवं 2024 में स्कूली बच्चों को शाला गणवेश नहीं मिला है। उपस्थित प्रतिनिधि मंडल एवं क्षेत्रवासियों को अरजकुंड निवासी तिलक शोरी, वित्त नियंत्रक, संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर ने तत्परता से सहयोग प्रदान किया। ज्ञापन सौंपने हेतु मुख्य रूप से टीहू राम तारम, शिव कलामे, केजूराम गोटे, दशरथ हारमे और बंशीराम उपस्थित रहे।