Home छत्तीसगढ़ अब्दुल कलाम खान किलोई विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक नियुक्त

अब्दुल कलाम खान किलोई विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक नियुक्त

287
0

राजनांदगांव। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने एक नियुक्ति पत्र जारी कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नेशनल को-ऑडिनेटर ओड़िशा प्रभारी अब्दुल कलाम खान को हरियाणा विधानसभा चुनाव में भूपिंदर सिंह हुड़्डा के किलोई विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक चुना गया है। श्री कलाम ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबसे मजबूत टीम लगाने और बहुमत के साथ सरकार बनाकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का विश्वास जताया है। उन्होंने यह भी कहा कि, पूरी सक्रियता और निष्ठा से कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर, कांग्रेस की विचार धारा को आगे बढ़ाने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी संभालने का भी भरोसा दिलाया है। बीते लंबे समय की सक्रियता और उनके जुझारूपन के कारण ही संगठन ने उन पर विश्वास जताकर इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, उनकी इस नियुक्ति से संगठन में हर्ष का माहौल है। उनकी नियुक्ति पर संगठन, इष्टजनों, मित्रों और शुभचिंतको ने खुशी जाहिर की है।