Home छत्तीसगढ़ गणेश विसर्जन पर्व पर 17 एवं 18 सितंबर को बंद रहेगी मदिरा...

गणेश विसर्जन पर्व पर 17 एवं 18 सितंबर को बंद रहेगी मदिरा दुकानें

8
0

राजनांदगांव। 17 एवं 18 सितंबर 2024 को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन झांकी के रूप में किया जावेगा। इस अवसर पर डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत स्थित देशी-विदेशी मदिरा दुकानो को बंद रखा जाना है।
संजय अग्रवाल कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, जिला राजनांदगांव गणेश विर्सजन के पावन पर्व पर लोकहित एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा-24 की उप-धारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ क्षेत्र में स्थित देशी मदिरा दुकान डोंगरगांव (कम्पोजिट), देशी मदिरा दुकान अर्जुनी (कम्पोजिट), विदेशी मदिरा दुकान बेलगांव (कम्पोजिट), देशी मदिरा दुकान बोरतलाब (कम्पोजिट), विदेशी मदिरा दुकान डोंगरगांव (मेढ़ा) एवं सीएस 2 (ग-अहाता), एफएल-1 (ख-अहाता) को दिनांक 17.09.2024 को सांय 5 बजे से एवं दिनांक 18.09.2024 को संपूर्ण दिवस हेतु बंद रखने हेतु आदेश दिये है।