राजनांदगांव। 14 अगस्त 2024, दिन-बुधवार को राजनांदगांव की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला, राजनांदगांव में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा महाअभियान के अंतर्गत तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। साथ ही साथ 14 अगस्त 2024 को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। इस प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने विषय के अंतर्गत बहुत सुंदर एवं सारगर्भित बातें रखी। शासन के निर्देशानुसार घर-घर तिरंगा महाअभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक कराने के उद्देश्य से सभी संस्थाओं में 9 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में महाविद्यालय प्रागंण में कार्यक्रम व प्रतियोगिता कराई गयी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यंजनेश व द्वितीय स्थान रीना चंद्रवंशी को प्राप्त हुआ। अंत में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर महाविद्यलय की प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा ने 14 अगस्त 1947 के आजादी के बाद भारत विभाजन पर अपने परिवार के बलिदान व शहादत के किस्से सुनाये, सभी ने भाव-विभोर होकर प्राचार्य को सुना, जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण व प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी उपस्थिति से सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाया।