Home छत्तीसगढ़ अघरिया महिला मंच ने मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अघरिया महिला मंच ने मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

37
0
सरायपाली. विगत दिनों कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अघरिया महिला मंच सरायपाली द्वारा धुमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऊषा पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष  महासमुंद,अध्यक्षता मंजू चौधरी युवा संयोजिका अघरिया महिला मंच सरायपाली एवं विशिष्ट अतिथियों में डॉ गेसमोती पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय इकाई रायगढ़,रमला नायक, कमला पटेल, वीना पटेल , मंजू पटेल प्राचार्या के पी इंग्लिश मीडियम स्कूल चट्टीगिरोला की उपस्तिथि में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री कृष्ण जी का पंचामृत से स्नान कराकर, नए वस्त्र पहनाकर उनका पूजा अर्चना किया गया। तथा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने 56 भोग व्यंजनों,खीर पूड़ी, खिचड़ी, शिरा, पंजीरी,दही, मक्खन,फल,मेवे,मिठाईयां आदि भोग लगाया गया।
          ‌‌‌    कार्यक्रम को मुख्य अतिथि ऊषा पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण अघरिया समाज के इष्टदेव है और उनके जन्मोत्सव को एक साथ धूमधाम से मनाना सामाजिक एकता का परिचय देती है एवं इस  प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन  सामाजिक महिलाओ के द्वारा किया जाना  एक विकसित समाज की पहचान है,डॉ गेस मोती पटेल ने अपने उद्बोधन में श्री कृष्ण के गीता ज्ञान के महत्व को बताते हुए उनके आदर्शो में चलने को कहा कार्यक्रम को मंजू पटेल ने भी संबोधित किया। इस कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने नन्हे बाल गोपाल को झूला भी झुलाया। इसके पश्चात् कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विविध प्रस्तुति अघरिया महिला मंच की महिलाओ  द्वारा दी गई,इसी कड़ी में  महिलाओं के द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई,जिसमें मनीषा चौधरी,दमयंती नायक,सुनीता चौधरी, राधा पटेल, मंजू चौधरी, लक्ष्मी नायक, प्रेमलता पटेल, गीता चौधरी,जया पटेल, सुशीला चौधरी,चंदा चौधरी  द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम में गर्व पटेल कृष्ण के थीम पर जीवंत झांकी के रूप में नजर आये। इस अवसर पर महिलाओं ने मटकी फोड़ का  भी आनंद  लिया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में, विजया चौधरी, गायत्री पटेल, तारेश्वरी नायक , नंदनी पटेल, खीरकुमारी चौधरी, सुशीला चौधरी, देव मोती पटेल , लोचन पटेल, अनुपमा पटेल, कमला पटेल, जान्हवी पटेल, दीपांजली पटेल, मीना पटेल, लक्ष्मी चौधरी,नीरा पटेल , नीता पटेल, उमा पटेल का विशेष सहयोग रहा, कार्यक्रम का संचालन सुलोचना नायक के द्वारा तथा आभार प्रदर्शन मनीषा चौधरी के द्वारा किया गया ।