दुर्ग। उरला वार्ड 58 में ख्याति प्राप्त मां दुर्गा काली मंदिर के संस्थापक गुरुजी सुशील कहार की धर्मपत्नी गुरुमाता श्रीमती रागिनी देवी कहार की बीती रात्रि 54 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। उनका सरल सौम्य व धर्म प्रति सेवा से सभी प्रभावित थे। वे कुछ समय से अस्वस्थ्य रही थी। वे अपने पीछे पति सुशील कहार (गुरुजी) पुत्र सागर कहार,पुत्र वधु सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है।
उनकी अंतिम संस्कार बुधवार को दोपहर उनके निवास उरला दुर्गा काली मंदिर से निकलकर शिवनाथ नदी महमरा घाट स्थित मुक्तिधाम में किया जिसमे प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, पूर्व विधायक अरुण वोरा, नगर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, वार्ड पार्षद बृजलाल पटेल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपाथित रहे।