Home छत्तीसगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर में करोडो का राशि गबन करने वाला एक...

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर में करोडो का राशि गबन करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार

12
0

गरियाबंद। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर में करोडो का राशि गबन करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया।घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी मैनपुर के द्वारा माह मई 2024 को थाना मैनपुर में आकर लिखित आवेदन पेश किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर के अंतर्गत करोड़ो का राशि गबन करने वाले कुल- 11 लोगों के उपर नामजद एफ.आई.आर. हेतु आवेदन पेश करने पर थाना मैनपुर में आवेदन जांच पर प्रथम दृष्टिया अपराध का होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभिरता एवं संवेदनशिलता को देखते हुए गरियाबंद पुलिस कप्तान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देश एवं अति0 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की पताशाजी हेतु एसआईटी टीम गठित की गई थी।एसआईटी टीम प्रभारी सुश्री निशा सिन्हा (SDOP) व बाजी लाल सिंह एस.डी.ओ.पी मैनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा के साथ आरोपी पताशाजी हेतु एसआईटी टीम को सक्रिय किया गया था।
ज्ञात हो कि 18 मई 2024 को गजेन्द्र सिंह ध्रुव मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी मैनपुर के लिखित आवेदन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से वित्तीय वर्ष 2019-20 के मध्य तत्कालिक चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य 10 आरोपियों द्वारा कोषालय में बी.टी.आर.तथा बैरर चैक के माध्यम से फर्जी देयक तैयार कर हस्तलिखित मुद्रा का कूटरचना कर राज्य के लोक-लेखा से शासकीय राशि 3,13,43,971रु. (तीन करोड़ तेरह लाख तिरालीस हजार नौ सौ इकत्तर रुपये) का अवैध रूप से आहरण किया गया है।जिसके संबंध में वरिष्ठ कार्यालय से पत्र प्राप्त होने पर उक्त धोखाधड़ी कर आहरित करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरुध्द थाना मैनपुर में 18.05.2024 को लिखित आवेदन पर प्रथम दृष्टिया अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध क्रमांक 54/2024 धारा 420,467,468,471,409, 120बी भादवि. के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में लगतार फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है इसी दौरान आरोपी लुकेश चतुर्वेदानी पिता चैतुराम चतुर्वेदानी उम्र 35 साल निवासी ग्राम गिरोला थाना अभनपुर जिला रायपुर सहा0 ग्रेड 02 सामु० स्वा० केन्द्र पाटन जिला दुर्ग (छ०ग०) के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया। अब तक प्रकरण में कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है,प्रकरण के शेष फरार आरोपीयान की पतातलाश जारी है।उक्त कार्यवाही में  निरीक्षक शिव शंकर हुर्रा, उप निरीक्षक जय प्रकाश नेताम  आर. राजकुमार साहू, अजीत खुटे एवं अन्य की भूमिका सरहनी रही।