Home छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले के कांवड़ यात्रियों के लिए अमरकंटक में निःशुल्क भोजन व...

कबीरधाम जिले के कांवड़ यात्रियों के लिए अमरकंटक में निःशुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था रहेगी- भावना बोहरा

10
0

कांवड़ यात्रियों की सेवा का सौभाग्य प्राप्त होना महादेव का आशीर्वाद
कवर्धा। इस वर्ष श्रावण माह 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कबीरधाम जिले से सैकड़ों की संख्या में कांवड़ यात्री कठिन यात्रा करके अमरकंटक में भगवान भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक के लिए पहुचेंगे। ऐसे में उनकी यात्रा को सुखद व सुगम बनाने के लिए इस वर्ष भी पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा 22 जुलाई से 18 अगस्त तक नवनिर्मित पालिका परिषद, अमरकंटक, जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश में निःशुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था की गई है।
बीते तीन वर्षों से उनके द्वारा जिले के कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए यह निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। जहां हजारों कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिला है। 16 जुलाई को पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कांवड़ यात्रियों के विश्राम स्थल और तैयारियों का जायजा लिया साथ ही कांवड़ यात्रियों व श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखन व समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि हमारे कबीरधाम जिले के सैकड़ों श्रद्धालु कठिन यात्रा करके भगवान भोलेनाथ जी का जलाभिषेक करने के लिए अमरकंटक तक कांवड़ यात्रा लेकर जाते हैं। उनकी इस आस्था का सम्मान करते हुए और एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने हेतु हमने कबीरधाम जिले से कांवड़ यात्रा लेकर अमरकंटक जाने वाले कांवड़ियों के लिए नवनिर्मित पालिका परिषद, अमरकंटक में 22 जुलाई से 18 अगस्त तक ठहरने व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की है। कबीरधाम जिले से जाने वाले कांवड़ियों की सुविधा और इस कठिन यात्रा के बाद उन्हें विश्राम मिल सके इसके लिए यह व्यवस्था की है जिससे कांवड़ यात्रियों को राहत मिलेगा। हमारी धार्मिक, सांस्कृतिक व पुरातन संस्कृति के संरक्षण हेतु हमसे जो भी प्रयास होगा वह हम जरुर करेंगे। आज मैंने स्थल का निरीक्षण किया वहां की तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी को भी कोई असुविधा न हो।
——–