Home राजनीति विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संभाला नए कार्यकाल का कामकाज

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संभाला नए कार्यकाल का कामकाज

22
0

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 9 जून की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम मोदी के साथ उनकी कैबिनेट के भी कई मंत्रियों ने अपने-अपने पद की शपथ ग्रहण की। वहीं, आज डॉ. एस. जयशंकर ने विदेश मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। इसके साथ ही अश्विनी वैष्णव ने भी आज रेल मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है।नई सरकार में चार हाई- प्रोफाइल मंत्रालय – गृह, रक्षा, वित्त और विदेश का प्रभार क्रमशः अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर को दिया गया हैं। विभागों का बंटवारा होते ही पीएम मोदी के मंत्रियों ने आज पदभार संभालने का काम शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार राजनाथ सिंह आज सुबह 10:30 बजे साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्री का कार्यभार संभालेंगे।डॉ. एस. जयशंकर ने विदेश मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान जयशंकर ने कहा, हम सभी को पूरा विश्वास है कि यह हमें ‘विश्व बंधु’ के रूप में स्थापित करेगा, एक ऐसा देश जो बहुत ही अशांत दुनिया में है, एक बहुत ही विभाजित दुनिया में है, संघर्षों और तनावों की दुनिया में है। यह वास्तव में हमें एक ऐसे देश के रूप में स्थापित करेगा जिस पर कई लोगों का भरोसा है, जिसकी प्रतिष्ठा और प्रभाव है, जिसके हितों को आगे बढ़ाया जाएगा।