जम्मू । जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती रेलगाड़ी के इंजन का पहिया पटरी से उतर गया। रेलगाड़ी के बीच बैठे यात्री सहित स्टेशन पर खड़े यात्रियों के बीच भय का माहौल बन गया। साथ ही रेलवे कर्मचारी और अधिकारी भी सकते में आ गए। तुंरत किसी तरह रेलगाड़ी को रोका गया। कर्माचारियों और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को समझा कर शांत कराया गया कि बड़ा हादसा होने से टल गया है।हादसा नई दिल्ली से कटड़ा को जा रही उत्तर संपर्क क्रांति रेलगाड़ी के साथ घटा। इसके इंजन का पहिया जम्मू रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गया। सुबह करीब 7:30 बजे ट्रेन जम्मू से कटड़ा की ओर जैसी ही रवाना हुई, तो इंजन का एक पहिया पटरी से उतर गया। इसके बाद रेलवे की अन्य अधिकारियों सहित इंजीनियर विंग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद इंजन के पहिए को पटरी पर दोबारा चढ़ाया गया। ट्रेन के साथ एक और नया इंजन जोड़ा। खबर लिखे जाने तक रेलवे की टीम पटरी की जांच कर रही थी। पूरी जांच किए जाने के बाद ही ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। वहीं, जम्मू रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर आने वाली ट्रेनों को अन्य प्लेटफार्म की ओर मोड़ा गया है। उत्तर संपर्क क्रांति को सुबह 8:00 बजे कटड़ा पहुंचना था, लेकिन अभी तक जम्मू रेलवे स्टेशन पर ही रुकी है।