Home छत्तीसगढ़ नाबालिक बच्चों से चुनाव प्रचार करवाने वालों कार्यवाही करें आयोग : महिला...

नाबालिक बच्चों से चुनाव प्रचार करवाने वालों कार्यवाही करें आयोग : महिला कांग्रेस

9
0

राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में भाजपा लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है, उसी क्रम में छुईखदान भाजपा महिला मंडल द्वारा नाबालिक बच्चों से चुनाव प्रचार करवा कर अपनी राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति का घिनौना खेल खेली है, जिसकी शिकायत कलेक्टर एव जिला निर्वाचन अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को छग प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव खैरागढ़ विधानसभा महिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती कुसुम दुबे एवं जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा आरती महोबिया ने की है।
खैरागढ़ विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव कुसुम दुबे ने बताया कि निर्वाचन नियमावली के तहत नाबालिक बच्चों के गले में गमछा, दुपट्टा, हाथों में पाम्पलेट आदि पकड़ कर चुनाव प्रचार कराने को गैरकानूनी माना गया है, उसी तर्ज पर धार्मिक स्थलों का भी चुनाव प्रचार में बिना वैध अनुमति के उपयोग किया जाना निर्वाचन नियमों के विपरीत है। छुईखदान भाजपा महिला मंडल की पदाधिकारी राजलक्ष्मी पंसारी, किरण गुप्ता, आशा महोबिया, अनिता, पार्वती महोबिया, तृप्ति वैष्णव, हेमलता देवांगन आदि महिलाओं ने बाई साहब मंदिर छुईखदान में महतारी वंदन योजना के नाम से भाजपा का चुनाव प्रचार करते हुए नाबालिक बच्चों के गले में दुपट्टा एवं हाथ में पाम्पलेट बंटवाने का कार्य किया है, जिसकी फोटो सहित शिकायत करते हुए बाल श्रम कानून एवं किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु शिकायत पत्र सौंपा है।