Home छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने की नवरात्र में सेवा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने की नवरात्र में सेवा

8
0

राजनांदगांव। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा चैत्र नवरात्र पर्व पर प्रत्येक दिवस के रात्रि में मां बम्लेश्वरी मंदिर में सेवा कार्य किया गया। बता दे मां बम्लेश्वरी शक्तिपीठ जो कि राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ नामक स्थान पर दुर्गम पहाड़ी पर विराजमान हैं, जहां नवरात्र के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ दर्शन लाभ के लिए लगती है। साथ ही दूर-दूर से पदयात्री मातारानी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ आते है, जहां प्रशासन बड़ी मुस्तैदी के साथ भक्तजनों को दर्शन कराने का भरकस प्रयत्न करती है। साथ ही मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट भी श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन के लिए व्यवस्था बनाती है।
अभाविप राजनांदगांव जिला संयोजक अमन बृज नामदेव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के स्टुडेंट फॉर सेवा कार्य के माध्यम से मां बम्लेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय सेवा कैम्प लगाकर श्रद्धालुओं को बेहतर दर्शन सुविधा उपलब्ध कराई, जिसमें प्रत्येक रात्रि को अलग-अलग नगर के कार्यकर्ता एकम के दिन डोंगरगढ़, दूज की रात्रि को डोंगरगढ़ एलबी नगर के 20 कार्यकर्ता, तीज की रात्रि को डोंगरगांव राजनांदगांव नगर के 30 कार्यकर्ता, चतुर्थ के रात खैरागढ़ व मोहला के 40 कार्यकर्ता, पंचमी के रात्रि में रायपुर के 30 कार्यकर्ता, षष्टमी में दुर्ग के 30 कार्यकर्ता, सप्तमी की रात्रि को कवर्धा के 35 कार्यकर्ता, अष्टमी को पुनः डोंगरगढ़ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नीचे चिरपानी टीन शेड में व सीढ़ियों के स्टॉपर के पास ऊपर मंदिर के अंदर यात्रियों के भीड़ को संभालने का कार्य एवं एसएफएस, एसएफडी के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त मंदिर परिसर अभियान चलाया, जिसमें यात्रियों से पॉलिथीन लेकर कपड़े व कॉटन वाले झोले का वितरण भी किया। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए जल की व्यवस्था एवं अनेक सेवा के कार्य करने अभाविप कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह से लगे रहे। जिसमें मुरमुंदा के भावेश साहू, आशु राजनांदगांव के जीत प्रजापति, आनंद मानिकपुरी, पदुमतरा के थानेश्वर साहू, लवकुश साहू ने घर से दूर रहकर पूरा 9 दिन मातारानी के सेवा में अपना समय दिया। साथ ही प्रमुख रूप से प्रदेश सह मंत्री तुषार चंद्रवंशी, जिला संयोजक अमन बृज नामदेव, दुर्ग विभाग संयोजक पलाश घोष, डोंगरगांव नगर मंत्री पंकज यादव, खैरागढ़ नगर मंत्री गुलशन पटेल, मोहला नगर मंत्री भुवनेश्वर भारद्वाज, एलबी नगर नगर मंत्री भूपेंद्र यदु, रायपुर महानगर मंत्री प्रथम फूटने, साहिल रात्रे, धन्नू वर्मा, अभिषेक रात्रे, क्षत्रपाल पटेल, पंकज सोनी, आदित्य मिश्रा, ऋषि बक्शी, गजेंद्र साहू, हुमेश साहू सहित अन्य सभी कार्यकर्ता सेवा में लगे रहे।