Home व्यापार चुनाव का शेयर बाजार पर पड़ा असर

चुनाव का शेयर बाजार पर पड़ा असर

21
0

देश में 19 अप्रैल 2024 से लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है। इस बार 7 चरणों में मतदान होगा।

देश में चुनावी माहौल को देखते हुए शेयर मार्केट के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई ने भी छुट्टियों की घोषणा की है। 20 मई 2024 को मुंबई में मतदान होंगे। ऐसे में आम चुनाव के लिए मतदान के कारण 20 मई 2024 को शेयर बाजार बंद रहेगा।

इस दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और एसएलबी (सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग) सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा।

इस दिन भी बंद रहेगा शेयर बाजार

ईद-उल-फितर (ईद) के मौके पर 11 अप्रैल 2024 को शेयर बाजार बंद रहेगा। इसका 17 अप्रैल 2024 को भी राम नवमी के अवसर पर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।

इसके अलावा 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर भी ट्रेडिंग नहीं होगी।

यहां चेक करें शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट

अगर आप भी शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो आप बीएसई की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा इस लिंक (https://www.bseindia.com/static/markets/marketinfo/listholi.aspx/) पर क्लिक करके भी बीएसई हॉलिडे लिस्ट चेक कर सकते हैं।

आज कैसा है बाजार

खबर लिखते वक्त सेंसेक्स 0.42 फीसदी तेजी के साथ 75,054.32 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 75.35 अंक या 0.33% की बढ़त के साथ 22,741.65 अंक पर कारोबार कर रहा है।

दोनों प्रमुख सूचकांक ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आज पहली बार सेंसेक्स 75,000 और निफ्टी 22,700 के पार पहुंचा है।