Home छत्तीसगढ़ हिंसावादी भाजपा ने महंत जी के बयान का गलत मतलब निकाला :...

हिंसावादी भाजपा ने महंत जी के बयान का गलत मतलब निकाला : कुलबीर छाबड़ा

13
0

राजनांदगांव। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयान को भाजपा द्वारा गलत तरीके से प्रचारित करने को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि मंच से जो बयान चरण दास महंत ने दिया है, उसे गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि चरणदास महंत ने कहा वह छत्तीसगढ़ी भाषा के मुहावरे में कही गई बात है। लोकोक्तियों से समृद्ध छत्तीसगढ़ी भाषा को जानने समझने वाला और छत्तीसगढ़ी लोक जीवन से जुड़ा हर व्यक्ति इसे जानता है, उनका आशय घमंड तोड़ने से था। इस मुहावरे को भाजपा के नेता नहीं समझ सकते। वे छत्तीसगढ़ी भाषा संस्कृति को नहीं समझते। हिंसावादी भाजपा ने इस बयान को विवादित बना दिया और आचार संहिता की मर्यादा भांग करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जबरदस्ती दरवाजा तोड़कर श्री महंत के बंगले में बलात प्रवेश करने का प्रयास किया, जो कि निंदनीय है। कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि इस तथ्य के बावजूद श्री महंत ने विनम्रता से कहा है कि अगर इसका ग़लत अर्थ निकाला गया है, तो वे खेद व्यक्त करते हैं। हम महात्मा गांधी की पार्टी के लोग हैं। हम हिंसा पर न भरोसा करते हैं न हिंसा हमारी सोच का हिस्सा है। हम अहिंसक विचारधारा के लोग हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति करने के चक्कर में ना सिर्फ एक भले बयान को गलत दर्शाया बल्कि जबरदस्ती इस मामले में प्रदर्शन भी करवाया जो कि गलत है ।
कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि हम गांधीजी के मार्ग पर चलने वाले अहिंसावादी लोग हैं, जो कभी किसी का बुरा सोच भी नहीं सकते, लेकिन भाजपा ने हमेशा से अराजकता को बढ़ावा दिया है और इस मामले को लेकर भी वो प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।