Home खेल रणजी फाइनल में रिकॉर्डतोड़ शतक ठोकने के बाद मुशीर खान ने कहा…

रणजी फाइनल में रिकॉर्डतोड़ शतक ठोकने के बाद मुशीर खान ने कहा…

5
0

रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के तीसरे दिन महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी 19 वर्षीय बल्लेबाज मुशीर खान के लिए प्रेरणादायक साबित हुई. सरफराज के छोटे भाई मुशीर ने 136 रन की शतकीय पारी खेलकर मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी इस पारी से मुंबई ने विदर्भ को जीत के लिए 538 रन का विशाल लक्ष्य दिया. मुशीर ने इस सेशन में रणजी ट्रॉफी के तीन नॉकआउट मैचों में अपना दूसरा शतक जमा दिया. उन्होंने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ 203 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद सेमीफाइनल में भी तमिलनाडु के खिलाफ 55 रन की अहम पारी खेली थी. फाइनल में शतक ठोके के बाद मुशीर ने बताया कि वह तेंदुलकर को इम्प्रेस करना चाहते थे.

बड़ी स्क्रीन पर देखा और जड़ दिया शतक

मुशीर ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘मुझे पहले पता नहीं था कि सचिन सर यहां मौजूद है. मैं जब 60 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था तब मैंने उन्हें बड़ी स्क्रीन पर देखा. इसने मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि वह मैच देख रहे थे और मुझे उन्हें इम्प्रेस करना था.’ बता दें कि इस मैच के तीसरे दिन तेंदुलकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वानखेडे स्टेडियम में मौजूद थे.