Home छत्तीसगढ़ लाभार्थी संपर्क अभियान में घर-घर पहुंचे कमल, बूथ स्तर पर लाभार्थियों से...

लाभार्थी संपर्क अभियान में घर-घर पहुंचे कमल, बूथ स्तर पर लाभार्थियों से सतत संपर्क जारी

15
0

राजनंदगांव। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से घर-घर संपर्क कर उनका फीड बैक लेने हेतु लाभार्थी संपर्क कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसमें लाभार्थी जनसंपर्क अभियान को लेकर प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में कमल सोनी लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर राजनांदगांव जिले में केंद्र सरकार के द्वारा किये गये जनहित के कार्यों को लेकर पार्टी के कार्यकर्तागण अपने अपने मंडलों के बूथ स्तर पर लाभार्थियों व उनके परिवार से सतत संपर्क कर फीड बैक लेने में जुट गये है। प्रवासी कार्यकर्ता कमल सोनी ने कहा कि इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारियों को प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में वार्डों में जाकर लाभार्थियों से सतत संपर्क करना है।
श्री सोनी ने आगे कहा कि प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में वार्ड नंबर 30, बूथ क्रमांक 141 कैलाश नगर, रामनगर में केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजनाओं का लाभ जिन लाभार्थियों को मिला है, उनसे मुलाकात कर बातचीत किया, जिसमें लाभार्थी लता श्रीवास व शंकर लाल साहू जिनका प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान बना है। उन्होंने बताया कि पहले हमारा मकान खपरेल व कच्चा था, अब पक्का मकान बन गया है। जिससे हमारा पूरा परिवार खुश है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिए। वहीं कमल सोनी के साथ संयोजक कमल, किशोर राजपूत, बूथ अध्यक्ष अरुण शुक्ला, राजा यादव, करण राव, डोमेन्द्र नोनहरे, लता श्रीवास, हेमावती राव, शंकर लाल साहू, विजय कुमार ठाकुर आदि वार्डवासी उपस्थित थे।