Home अन्य शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल का नारायणपुर जिले में हुआ आत्मीय स्वागत

शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल का नारायणपुर जिले में हुआ आत्मीय स्वागत

15
0

रायपुर : प्रदेश के शिक्षा, पर्यटन एवं संस्कृति तथा नारायणपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल के एक दिवसीय नारायणपुर प्रवास पर कुम्हारपारा स्थित पुलिस लाईन हेलीपैड आगमन के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री रूपसाय सलाम, पुलिस महानिरीक्षक श्री के.एल. ध्रुव, जिला कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।