Home छत्तीसगढ़ पानी की किल्लत को लेकर आसिफ के साथ सड़क पर उतरे वार्डवासी,...

पानी की किल्लत को लेकर आसिफ के साथ सड़क पर उतरे वार्डवासी, निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

23
0

राजनांदगांव। शहर के वार्ड क्रमांक-11 स्टेशनपारा में पानी की किल्लत को लेकर शनिवार की रात अचानक उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि आसिफ अली के नेतृत्व में वार्डवासियों ने सड़क पर उतरकर निगम प्रशासन एवं निगम आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन को समर्थन देने महापौर श्रीमती हेमा देशमुख भी पहंुच गयी। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार एवं नगर निगम के इंजीनियर धरना प्रदर्शन स्थल पर पहंुचे तथा प्रदर्शन कर रहे लोगों को लिखित आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर प्रदर्शन समाप्त किया गया। श्री अली ने निगम प्रशासन पर भाजपा की दलाली का अरोप भी लगाया। श्री अली ने कहा कि निगम आयुक्त को जब समस्याओं से अवगत कराने मोबाईल किया जाता है, तो वह फोन रिसीव भी नहीं करते। सभी पटरी पार के कांग्रेस पार्षद इससे परेशान है। वार्ड की समस्या सुनने निगम में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं है, जो वार्ड की समस्या हल करने वार्ड पहुंचे। जानबुझ कर कांग्रेस पार्षदों को परेशान किया जा रहा है।
इस अवसर पर शहर उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली के साथ वरिष्ठ पार्षद मधुकर बंजारी, पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद पूर्णिमा नागदेवे, पार्षद प्रतिनिधि सचिन तुरहाटे सहित स्टेशन पारा के समस्त वार्डवासी महिला, पुरूष एवं युवा साथी उपस्थित थे।