Home छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार का बजट विकास का सूर्योदय : कमलेश सारस्वत

भाजपा सरकार का बजट विकास का सूर्योदय : कमलेश सारस्वत

12
0

राजनांदगांव। जिला भाजपा महिला मोर्चा श्रीमती कमलेश सारस्वत ने भाजपा सरकार के बजट को विकास का सूर्योदय बताया है। उन्होंने कहा कि-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सभी वर्गों का ख्याल तो रखा ही है। इसके साथ ही उन्होंने नए जिलों की आधारभूत संरचना, प्रशासनिक क्षमता बढ़ाने के लिए भी विशेष प्रावधान बजट में शामिल किए हैं जो कि इन क्षेत्रों को आगे बढ़ाने के लिए बड़े मायने रखते हैं। श्रीमती सारस्वत ने कहा कि-मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को बजट में जिला अस्पताल की सौगात मिली है। आदिवासी बहुल जिले के लिए ये भी हर्ष का विषय है कि उनकी पारंपरिक भाषा को आगे बढ़ाने सरकार ने विशेष प्रयास की नींव रखी है। इसके लिए गोंडी भाषा के ट्रांसलेशन के साथ आदिभाषा गोंडी, हल्बी जैसी भाषाओं के संरक्षण और विकास के लिए छग आदिभाषा परिषद का गठन भी महत्वपूर्ण है। मातृ वंदन योजना के तहत महिलाओं को 12 हजार सलाना, भूमिहीन कृषक परिवारों को सालाना 10 हजार, तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका का वितरण जैसे निर्णय भी प्रशंसनीय हैं। इस बजट में मोदी की गारंटी का भी बड़ा असर दिखा है। 11 घोषणाओं को बजट के माध्यम से पूरा किया गया है। पांच वर्ष मुफ्त खाद्यान्न, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं जैसी सुविधाओं से भी प्रदेश के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।