राजनांदगांव। आगामी 19 जनवरी से 31 जनवरी तक चेन्नई में आयोजित 6वीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023-24 की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल स्पर्धा में, शहर की होनहार महिला फुटबॉल खिलाड़ी गरिमा श्रीवास का चयन छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल की टीम में हुआ है, उनका चयन छत्तीसगढ़ के भिलाई में बीते वर्ष आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय महिला खेलो इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट खेल कौशल के आधार पर हुआ है। गरिमा इससे पहले भी सितंबर 2023 में उड़ीसा के भुनेश्वर में आयोजित अंडर-17 राष्ट्रीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। एक के बाद एक कई राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के कारण ही चयन समिति नें उनका चयन महिला राष्ट्रीय खेलो इंडिया स्पर्धा के लिये किया है। गरिमा खेलो इंडिया की महिला राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ कर प्रतिनिधित्व करने वाली राजनांदगाँव जिले से चयनित पहली और एकमात्र महिला फुटबॉल खिलाड़ी है। गरिमा के इस चयन से उनके कोच, साथी फुटबॉल खिलाडियों और परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गरिमा श्रीमती मीनू श्रीवास और स्वर्गीय महेश श्रीवास की सुपुत्री है, और शॉकर ट्रेनिंग स्कूल राजनांदगांव में कोच तरविंदर सिंह रंधावा और किशोर माहेश्वरी के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।