Home राजनीति मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र 7 फरवरी से 19 फरवरी तक चलने...

मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र 7 फरवरी से 19 फरवरी तक चलने की संभावना

6
0

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है। यह सत्र 7 फरवरी से 19 फरवरी तक तक चलने की संभावना है। इसको लेकर विधानसभा सचिवालय ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार इस सत्र में विधानसभा की करीब 10 बैठकें होगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से सोमवार को मुलाकात हुई। विधासनभा सचिवालय के अधिकारियों का कहना है कि अभी सत्र की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन सत्र फरवरी की पहले सप्ताह से शुरू हो सकता है।

बता दें सरकार इस बार वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट के स्थान पर सरकार विधानसभा में लेखानुदान पेश करेगी। इसमें जून 2024 तक के व्यय के लिए आवश्यक प्रावधान किया जाएगा। इसके बाद मानसून सत्र में पूर्ण बजट प्रस्तुत किया जाएगा। सरकार लेखानुदान के साथ ही वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। इसमें आवश्यकता अनुसार विभागों को अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। दरअसल लोकसभा चुनाव के चलते पूर्ण बजट का टाला गया है। लोकसभा चुनाव अगले साल होने हैं, जिसकी आचार संहिता फरवरी या मार्च में लागू हो सकती है। इसलिए सरकार तीन से चार माह के खर्च के लिए लेखानुदान लेकर आएगी।