Home छत्तीसगढ़ पदुमतरा में पुष्य नक्षत्र के अवसर पर गर्भ संस्कार एवं किशोरी रक्तल्पता...

पदुमतरा में पुष्य नक्षत्र के अवसर पर गर्भ संस्कार एवं किशोरी रक्तल्पता जांच शिविर संपन्न

12
0

राजनांदगांव। राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आरके शर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत पदुमतरा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आयुष्मान आरोग्य मंदिर पदुमतरा में पुष्य नक्षत्र के अवसर पर दिनांक 29 दिसंबर 2023 को गर्भ संस्कार सेशन एवं किशोरी रक्तल्पता जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओमप्रकाश साहू, जनपद सभापति, राजनांदगांव, अध्यक्षता ललिता साहू, सरपंच-ग्राम पंचायत पदुमतरा एवं विशिष्ट अतिथि मोहन साहू, मुरली साहू, कुमारी बाई साहू, दया साहू, भगवन्तिन कुर्रे, अनिता गंधर्व, द्वारा धन्वन्तरि पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर सभापति ओमप्रकाश साहू द्वारा उद्बोधन में गर्भ संस्कार का सभी गर्भिणी माताओं द्वारा दैनिक व्यवहार में उपयोग किये जाने हेतु अपील की गयी तथा सरपंच ललिता साहू द्वारा किशोरी बालिकाओं को रक्तल्पता से होने वाले विकारो की जानकारी देते हुए उचित आहार विहार औषधि प्रयोग करने की अपील की गयी।
ग्राम पंचायत पदुमतरा के सौजन्य से 50 किशोरी बालिकाओं तथा 12 गर्भिणी माताओ की रक्त जांच की गयी तथा गर्भिणी माताओं को मासानुमासिक योग एवं प्राणायाम एवं कार मंत्र उच्चारण करवाया गया तथा नित्य घर में भी मासानुमासिक निर्दीष्ट सिखाये गए योगाभ्यास एवं आहार क्रम का अभ्यास करने की सलाह दी गयी। तत्संबंधी ब्रॉशेर वितरण भी किया गया। तत्पश्चात गर्भ संवाद एवं गर्भ संस्कार संगीत श्रवण करवाया गया। गर्भ स्थापक औषधि धारण एवं पान करवाया गया। डीआर साहू द्वारा गर्भ संस्कार विधि एवं उससे होने वाले फायदों के विषयों के बारे में जानकारी दी गयी। गर्भिणीयों को ग्राम एवं परिवार के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा कार आशीर्वाद प्रदान किया गया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षा दुबे करते हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिर पदुमतरा में विभिन्न किये गए कार्यों एवं प्रदत्त निरंतर सहयोग हेतु ग्राम सरपंच ललिता मोहन साहू एवं ओमप्रकाश साहू का विशेष आभार व्यक्त किया गया।
इस शिविर के संपादन में महिला बाल विकास विभाग सेक्टर सुपरवाइजर अर्पणा श्रीवास्तव, सतीश राम, शांति यादव, हर्ष कुमार, पिंगला गंधर्व, अमरीका शिवारे, सुरेखा कुर्रे, कांति कुर्रे, इंद्राणी साहू का विशेष सहयोग रहा।