Home व्यापार आईपीओ की एनएसई एसएमई पर शानदार शुरुआत

आईपीओ की एनएसई एसएमई पर शानदार शुरुआत

15
0

मुंबई । एसेंट माइक्रोसेल के आईपीओ ने शुक्रवार 15 दिसंबर को एनएसई एसएमई पर शानदार शुरुआत की है। एनएसई एसएमई पर कंपनी के शेयर 300 पर लिस्ट हुए, जो 140 रुपये के इश्यू प्राइस से 114.3 फीसदी अधिक है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में पैसे लगाया था उनका पैसा एक झटके में दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया। एक्सेंट माइक्रोसेल आईपीओ शुक्रवार 8 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और मंगलवार, 12 दिसंबर को बंद हुआ। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 133 से 140 के बीच तय किया था। आईपीओ का लॉट साइज 1,000 शेयर था। निवेशक न्यूनतम 1000 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। एसेंट माइक्रोसल के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक यह इश्यू 362.41 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 118.48 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 576.70 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 409.95 गुना सब्स क्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ के तहत 56 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए। बता दें कि इसमें ऑफर फॉर सेल के तहत कोई बिक्री नहीं हुई।