Home छत्तीसगढ़ अजेश आटोमोबाईल का गिरीश देवांगन के हाथों शुभारंभ

अजेश आटोमोबाईल का गिरीश देवांगन के हाथों शुभारंभ

8
0

राजनांदगांव। विशाखापट्टम निर्मित ईलेक्ट्रीक मोटर बाईक रॉयल ईवी कंपनी जो कि ईलेक्टि्रक व्हीकल में नए विकल्प के रूप में भारत वर्ष में प्रचलित है, जिसमें अन्य इलेक्टि्रक बाईक की तरह लिथियम ऑयन बैटरी की तरह न होकर आधुनिक रूप से निर्मित जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अत्याधिक मंाग है। इस गाड़ी की बैटरी लिथियम फैरोफास्फेट बैटरी द्वारा संचालित होती है, जिसे उक्त इलेक्टि्रक व्हीकल में लगाया गया है, जिसका वजन अन्य बैटरियों से कम व शक्ति अधिक होती है, जिसकी वॉरंटी 6 वर्ष तक कंपनी द्वारा प्रदान की गई है व ये अन्य इलेक्टि्रक बाईक की बैट्रियों से सस्ता व हल्का है। राजनांदगांव जिले में पहली बार दक्षिण भारतीय द्वारा निर्मित कंपनी का भव्य शो रूम राजनांदगांव पुराना बस स्टैंड रोड पर प्रोप्राईटर योगेश गुप्ता ने अजेश आटोमोबाईल के नाम से शुभारंभ किया। शो रूम का उद्घाटन गिरीश देवांगन के करकमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा रॉयल ईवी गाड़ी का ट्रॉयल किया गया, इसका अच्छा प्रतिसाद शहरवासियों द्वारा दी गई। उक्त गाड़ी के शो रूम का राजनांदगांव में संपूर्ण क्षेत्रों में लोगों की उत्सुकता बनी हुई है। भविष्य में रॉयल ईलेक्टि्रक व्हीकल का राजनांदगांव निवासियों द्वारा अच्छा प्रतिसाद की संभावना है। उक्त जानकारी कंपनी के ड्रायरेक्टर योगेश गुप्ता द्वारा प्रदान की गई है।